प्रत्येक पाली में कक्षाओं को किया जाए सेनिटाइज - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

 


लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एनडीए एवं नेवल अकैडमी एग्जाम का आयोजन आज लखनऊ में दो पालियों में 94 परीक्षा केंद्रों में किया जा रहा है। परीक्षा को नकल विहीन बनाने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी आज बी एस एन वी जूनियर हाई स्कूल चारबाग का निरीक्षण करने पहुंचे।


केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत श्री प्रकाश ने केंद्र व्यवस्थापक को कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया और कहा कि एक कक्षा में कक्षा की क्षमता से सिर्फ 50% परीक्षार्थियों को बैठाया जाए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। अगर किसी परीक्षार्थी के पास मास्क नहीं है तो उस परीक्षार्थी को विद्यालय के द्वारा मास्क उपलब्ध कराया जाए।


श्री प्रकाश ने कहा कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व विद्यालय को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाए एवं प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न होने के उपरांत विद्यालय को फिर से सैनिटाइज करवाने के बाद ही दूसरे पाली की परीक्षा प्रारंभ की जाए।


जिलाधिकारियों ने परीक्षार्थियों से बात करके उनका हालचाल लिया और उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का समुचित पालन करने का सुझाव भी दिया।


आज प्रथम पाली में कुल 1825 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 22909 रही , यद्यपि पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 44734 और परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 48.78% रहा।


इसी प्रकार द्वितीय पाली में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 21742 और अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 22967 रही और उपस्थित अभ्यर्थियों का संख्या प्रतिशत 48.63 रहा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें