राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान के तहत जिलाधिकारी ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाकर किया शुभारम्भ 


श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0शिबु ने भिनगा स्थित मंगल भट्टा मे फीता काटकर राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान का  शुभारंभ किया और बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई और इस अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने और घर-घर जाकर  उनके बच्चों को टेबलेट खिलाई जाए।


जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के अनियमित खानपान, मिट्टी आदि में खेलने के कारण कृमि पैदा होते हैं। जो शरीर में रहने पर बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। कृमि संक्रमण से बच्चों में खून की कमी, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी व दस्त के साथ-साथ वजन में कमी आती उनके पोषण एवं हीमोग्लोबिन स्तर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है।


उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर पानी के साथ खिलाएं और छह वर्ष के बच्चो को पूरी एक गोली चबाकर पानी के साथ, स्कूल न जाने वाले छह से 19 वर्ष के बच्चों को पूरी एक गोली चबाकर पानी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जाएगी।


 इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एपी भार्गव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश मातनहेलिया  मौजूद रहे है। 


(एम० अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें