रिया चक्रवर्ती के घर एनसीबी और सीबीआई ने मारा छापा


मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में ड्रग एंगल निकलने के बाद नारोकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) हुई सक्रीय। एनसीबी की टीम ने रिया के घर पर मारा छापा। एनसीबी की टीम के साथ एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा रहे मौजूद। 


सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रिया के घर पर बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा।  इस ऑपरेशन में अभी रिया का पुराना फोन और शोविक का लैपटॉप जब्त कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इसी पुराने फोन से रिया ने सुशांत को पागल बनाने का पूरा खेल खेला था। सुशांत हत्याकांड से जुड़े और रिया को बेनकाब करनेवाली कई और संदेहास्पद चीजें बरामद होने की खबर है।ड्रग्स सप्लाई के धंधे में शामिल रिया के परिवार के खिलाफ भी काफी सबूत मिलने की संभावना है।


वहीं, सुशांत के एकाउंट से लाखों करोड़ों रुपए निकालने के लिए एकाउंट का पासवर्ड चोरी करने वाले और सुशांत हत्याकांड में शामिल सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया गया है। शॉविक और सैमुअल दोनों से पूछताछ की जाएगी। हालांकि सीबीआई ने यह खुलासा नहीं किया है कि रिया के घर से और क्या क्या संदेहास्पद चीजें बरामद की हैं।


एनसीबी की जांच के दौरान सुशांत सिंह केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक के ड्रग डीलर से कनेक्शन मिले हैं। इस मामले में कई ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार भी किया गया है। इस बीच जांच पड़ताल के लिए एनसीबी की एक टीम सुबह-सुबह ही रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें