समस्त विभाग अतिशीघ्र निस्तारण की कार्यवाही पूर्ण करें - जिलाधिकारी
लखनऊ। जनपद लखनऊ की औद्योगिक इकाईयों को आवश्यक प्रोत्साहन तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में बेविनार के माध्यम से सम्पन्न हुई।
बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों द्वारा आन लाइन दाखिल स्वीकृतियां/अनापत्तियाँ/अनुमतियों के सम्बन्ध में विभागवार प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की गयी तथा समय सीमा के बाहर प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए, उनके त्वरित निरस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं होगी। निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिये गए ।
अमौसी और सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र को नगर निगम को हैण्डओवर करने के प्रकरण काफी समय से लंबित रहने के दृष्टिगत प्रकरण के निस्तारण हेतु दिनांक 19-09-2020 को सम्बंधित विभागों नगर निगम तथा यूपीसीडा के अधिकारियों को तलब किया गया तथा सम्बंधित उद्यमियों के साथ एक बैठक आहूत करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में बनी में नये औद्योगिक पावर सब स्टेशन बनाने, चिनहट क्षेत्र में गढ्ढ़ों की तत्काल मरम्मत कराने, फायर स्टेशन बनाने तथा अतिक्रमण हटाने हेतु सम्बन्धित विभागों को अतिशीघ्र निस्तारण की कार्यवाही करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिये गये। अन्य प्रकरणों पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विभाग अतिशीघ्र निस्तारण की कार्यवाही पूर्ण करेंगे। समस्त विभागों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा के अनुसार उद्यमी तथा औद्योगिक संगठन को पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए औद्योगिक वातावरण को अनुकूल बनाये तथा इज आफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देगें।
औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं उनके पदाधिकारियों द्वारा सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोविड काल में किये गये निरन्तर सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया गया।
उक्त बैठक में जनपद में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों/संगठन के पदाधिकारियों व्यापारी कल्याण बोर्ड के सम्मानित सदस्य तथा जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।