समय पर गुणवत्तापरक कार्य कराने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश

 



लखनऊ। मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी, बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई, बैठक में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार व स्मार्ट सिटी के वित्त नियंत्रक जे0पी0 सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निम्न निर्देश दिये गये।


ए0बी0डी0 क्षेत्र कैसरबाग में जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण किये जा रहे 22 विद्यालयों के सापेक्ष विद्यालयों की डिजाइन, ड्राइंग, मौक़े का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कतिपय विद्यालयों के भवन की दीवारें अत्यंत पुरानी व  जीर्णक्षीर्ण स्थिति में है। उनकी दीवारों का निरीक्षण करके दीवारों की लोड बियरिंग कैपेसिटी का अध्ययन करते हुये यथाआवश्यक आर0सी0सी0 कालम का प्राविधान करते हुये विद्यालय के भवनों का जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण कराया जाये।


विद्यालयों के भवनों का जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत विद्यालयों के भवनों में अत्यंत जीर्णक्षीर्ण खिड़कियों, दरवाजों के स्थान पर नवीन दरवाजे एवं खिड़कियों का प्राविधान किया जाये।


विद्यालय के भवनों में शौचालयों के अलावा पानी की व्यवस्था, प्ले एरिया आदि का समुचित प्राविधान हो । उक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि अच्छा आर्किटेक़्ट इंगेज करते हुये विद्यालय के भवनों का स्ट्रक्चरल डिजाइन तैयार करवाकर प्राथमिकता पर कार्यो को पूर्ण कराया जाये।


मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन कार्यो में शिथिलता की स्थिति को संज्ञान में लेते हुये समय पर गुणवत्तापरक कार्य कराने निर्देश दिये।निम्न निर्माणाधीन कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम सामुदायिक प्रसाधन केन्द्र  मछली मण्डी कैसरबाग का निरीक्षण किया गया ।निर्देशित किया गया कि पाइप को सही कराकर सीवरलाइन से जोड़ा जाये। प्रसाधन केन्द्र के बाउण्ड्री वाॅल के बाहर खुले नाली में गंदे पानी का बहाव हो रहा है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि नाली को समुचित प्रकार से कवर किया जाये। मेन गेट तक के लिये निर्मित रैम्प में स्लोप के आखिरी छोर पर एकाएक अत्यधिक ढ़ाल दे दिया गया है, जिसको सही करवाने के निर्देश  दिये गये। सीवर का मेनहोल टूटा हुआ था जिसे तत्काल सही कराने का निर्देश दिया गया। प्रसाधन केन्द्र में लगाये गये साइनेज की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नही थी जिसके लिये निर्देशित किया गया कि मेट्रो एवं एयरपोर्ट की भाँति मेटल की नाम पट्टिकायें लगायी जाये। प्रसाधन केन्द्र के प्रयोग के लिये शुल्क निर्धारण के साथ एस0ओ0पी0 तैयार करके कार्यान्वित करने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। प्राथमिक विद्यालय घसियारी मण्डी के सड़क को अवरोधित होने के सम्बन्ध में  निर्देशित किया गया कि अवैध अवरोधक दीवार को ध्वस्त  कर मार्ग को विधार्थियों एवं आमजन के प्रयोग के लिये खोला जाये।


ओपेन एरिया पार्क कैसरबाग में निरीक्षण के दौरान पार्क में अवैध रूप से कार पार्किंग /मरम्मत तथा कबाड़ रखा हुआ पाया गया। इस स्थिति पर भी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये तत्काल पार्क स्थल को खाली कराने का निर्देश दिया गया।


राम मंदिर पार्क के निरीक्षण में पार्क के बगल से बहते हुये सीवरलाइन के गंदे पानी की निकासी सीवरलाइन से जोड़ने हेतु जल संस्थान को निर्देशित किया गया। पार्क में अनुपयोगी पुराने फाउण्टेन एवं अनुपयोगी बेन्च को हटाकर पार्क के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराने कहा गया । पार्क में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने, पार्क के मेन गेट पर रैम्प बनवाने हेतु निर्देशित किया गया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें