शासनादेश में निर्धारित वेशभूषा में कार्यालय आना सुनिश्चित करें नहीं तो होगी कड़ी कार्यवाही - डीएम श्रावस्ती


श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी के शिबु ने  भिनगा स्थित अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर अधिशासी अभियंता सहित कुल 13 अभियंता / कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गये। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हो कि बिना अनुमति लिए  अधिशासी अभियंता विनोद कुमार गुप्ता लखनऊ गए हुए हैं  वही सहायक अभियंता क्रमशः  के एम लाल ओपी चैहान पंकज कुमार एवं आदित्य प्रकाश वही  अवर अभियंता में क्रमशः राजाराम बृजेश कुमार संदीप कुमार प्रमोद चंद्र वर्मा महीप कुमार एवं राहुल अरोड़ा के अनुपस्थिति का कार्यालय में कोई लेखा जोखा न मिलने के कारण बेतन रोकने का निर्देश वही  वरिष्ठ सहायक  कृष्ण कुमार सिंह 4 दिन से अनुपस्थिति पाए जाने पर बेतन काटने का निर्देश दिया है वही वरिष्ठ सहायक आशुतोष कुमार 6दिन से  अनुपस्थित चल रहे हैं आशुतोष कुमार के बारे में कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि उनके यहां कोई दुर्घटना हो गई है परंतु उपस्थित पंजिका में उनका कोई प्रार्थना पत्र भी नहीं पाया गया।


जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ड्राफ्ट्मैन  शरद श्रीवास्तव द्वारा कार्यालय में  मास्क  लगाए न  पाए जाने पर उप जिलाधिकारी  भिनगा को बुलाकर संबंधित कर्मी को अपने सामने  मास्क न लगाए जाने पर  जुर्माना करवा कर रसीद भी दिलवाया संबंधित कर्मी द्वारा कार्यालय में सैंडल पहन के आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और इस लापरवाही के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश  दिया है तथा जूता पहन कर कार्यालय में आने का निर्देश भी दिया उन्होंने यह भी कहा कि  सरकारी सेवकों का अलग  एक स्टेंडर्ड है ,इसलिए  शासनादेश में निर्धारित वेशभूषा में कार्यालय आना सुनिश्चित रखें  यदि  औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी कार्यालय के अधिकारी या कर्मचारी निर्धारित वेशभूषा में नहीं पाए गए तो निश्चित संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यालय में साफ सफाई भी संतोषजनक ना पाए जाने पर जिलाधिकारी ने 4 दिन की मोहलत देते हुए कार्यालय के सात सज्जा एवं साफ सफाई व्यवस्था सुसज्जित करने का निर्देश दिया है उन्होंने कहा कि  पुनः निरीक्षण के दौरान यदि कमी मिली तो निश्चित कार्यवाही की जाएगी निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडे भी उपस्थित रहे।


(एम० अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव