SIT बना कर जांच कराई जाये और दोषियों को जेल भेजा जाए - संजय सिंह


लखनऊ। राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के राज में कोरोना महाघोटाले में बड़े बड़े खुलासे हो रहे है। झांसी के घोटाले के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी कि एक ही जिले में अलग-अलग ग्राम पंचायतों में अलग-अलग दाम पर ऑक्सीमीटर और थर्मोमीटर खरीदा गया और तमाम कंपनियों से इसकी सप्लाई करवाई गई।  


संजय सिंह ने कहा कि योगी जी तो रोज़ हेलीकॉप्टर लेकर गोरखपुर उड़ जाते हैं मगर प्रदेश में घोटाले हो रहे हैं उसपर कोई ध्यान नही हैं. योगी सरकार को शर्म करनी चाहिए कि कोरोना के नाम पर वह घोटाले पर घोटाले कर रहें है, जो पैसा जनता की सेवा में खर्च हो सकता है वह घोटालों की भेंट चढ़ा रहा है। 


संजय सिंह ने कहा कि मानव जाति के इतिहास के इस सबसे बड़े संकट के दौर में घोटाला करना शमसान में दलाली खाने जैसा है। 


उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में SIT बना कर जांच कराई जाये और दोषियों को जेल भेजा जाए। और अगर ऐसा नही हुआ तो आम आदमी पार्टी योगी सरकार के इस महाघोटाले के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें