सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए नेता एवं कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं - नरेश उत्तम पटेल


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बुलन्दशहर सदर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन और कार्य सक्रियता के बारे में जानकारी ली। उनके साथ प्रदेश कार्यालय प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।


नरेश उत्तम पटेल ने जिलाध्यक्ष अमजद अली गुड्डू, महासचिव राहुल यादव, पूर्व प्रत्याशी सुजात आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल रब, विधानसभाध्यक्ष उदयवीर तथा अन्य प्रमुख नेताओं से पार्टी के संगठन की मजबूती तथा होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के सम्बंध में वार्ता की। उन्होंने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने, पार्टी में सभी को साथ लेकर उपचुनाव में समाजवादी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कहा।


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए नेता एवं कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और भाजपा के किसान, नौजवान विरोधी कार्यों को उजागर करें। समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने सन् 2022 के आम चुनावों से पूर्व होने वाले उपचुनाव को गम्भीरता से लेने का आग्रह किया और कहा कि इनके नतीजों के दूरगामी प्रभाव होंगे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव