सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में गठित मंथन उप समिति की हुई बैठक


लखनऊ। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में गठित मंथन उप समिति की आज यहां योजना भवन में बैठक हुई। बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री डाॅ0 सिद्धार्थ नाथ सिंह भी उपस्थित थे। उप समिति ने आज लोक निर्माण विभाग, परिवहन, राजस्व तथा आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर मंथन किया।


मंथन समिति ने विभागों द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के दृष्टिगत भविष्य में तैयार की जा रही जनोपयोगी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विभागों द्वारा भविष्य की कार्ययोजनाओं को जनोपयोगी एवं बेहतर बनाते हुए उनका और अधिक सरलीकरण किया जाय, जिससे आमजन को इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ मिल सके।


इस दौरान अपर मुख्य सचिव आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स आलोक कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन गोकर्ण, प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, सचिव राजस्व संजय गोयल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव