वीरेंद्र जसवानी के नाम पर होगी उनके घर के सामने की सड़क - महापौर संयुक्ता भाटिया
लखनऊ। नगर निगम के त्रिलोकनाथ सभागार में स्वर्गीय पार्षद वीरेंद्र कुमार जसवानी 'वीरू' को महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, नगर निगम के पार्षदगणों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पार्जन कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
स्वर्गीय वीरू को याद करते हुए महापौर संयुक्ता भटिया ने कहा कि स्वर्गीय वीरेंद्र जसवानी लोकप्रिय एवं जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले जनप्रतिनिधि थे। संक्रमण काल मे उनके द्वारा किया गया सेवा कार्य अतुलनीय है। जनता के मध्य मास्क बाटने का कार्य हो, स्वयं सेनेटाइजेशन करने का कार्य हो या जरूरतमंदों को राशन- भोजन वितरण का कार्य हो स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार जसवानी स्वयं मैदान में उतरकर मोर्चा संभाला करते थे एवं दिन रात एक कर सेवा में लगे रहे। ऐसे कर्मठ समाजसेवी का असमय जाना नगर निगम एवं लखनऊ शहर के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर ऐसी दिव्य आत्मा को अपने श्री शरणों में स्थान दे ।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने आगे कहा कि मुझे याद है कि लॉकडाउन के दौरान जिस जज़्बे एवं लगन से वीरेंद्र जसवानी ने अपने क्षेत्र में जनता की सेवा निःस्वार्थ भाव से की वह अतुलनीय है और सभी के लिए प्रेरणादायी है। स्वर्गीय वीरेंद्र जसवानी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कराने हेतु एवं कोरोना योद्धाओं का मनोबल ऊंचा रहे इसके लिए उन्होंने स्वयं मुझे बुलाकर ऐसे सभी सफाई कर्मी ,पुलिस कर्मी एवं डॉक्टरों का सम्मान कराया था। उनका आत्मीयता इतनी थी कि 'माताजी' कहकर अपने मन चाहे समय तक कार्यक्रमो में रोक कर रखते थे। जनता की समस्याओं के निस्तारण एवं वार्ड में विकास कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता जगजाहिर थी।
इस मौके पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, नगर निगम उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, भाजपा पार्षद दल नेता रामकृष्ण यादव, सपा पार्षद दल नेता सैयद यावर हुसैन रेशु, कांग्रेस की ओर से अमित चौधरी ने स्वर्गीय वीरेंद्र जसवानी को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
भाजपा महानगर द्वारा भी दिवंगत पार्षद को श्रद्धांजलि देने के लिए ऑनलाइन सभा अयोजित की गयी जिसमे महापौर संयुक्ता भाटिया ने घोषणा की कि स्वर्गीय वीरेंद्र जसवानी जी के नाम पर उनके घर के सामने वाली सड़क और एक पार्क का नामकरण स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार जसवानी 'वीरू' के नाम पर किया जाएगा।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि चूंकि हमारे पार्षद जनता से सीधे जुडा होता है और छोटे से छोटे कार्य के लिए जनता सीधे पार्षद को ही संपर्क करती है साथ ही सरकार और संगठन की योजनाओं और कार्यों को पार्षद ही जनता तक ले जाते है। ऐसे कोरोना काल मे हमारे पार्षद वार्ड की कोरोना निगरानी समिति के अध्यक्ष बहु है, जहाँ वह सेनेटाइजेशन और पॉजिटिव पाए गए रोगियों को होम आइसोलेशन सहित अन्य सेवाएं सीधे पहुँचाते है, कोरोना योद्धा के रूप में सीधे अपनी सेवाएं प्रदान करते है सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं की मृत्यु पर बीमा राशि के रूप में 50 लाख रुपये परिवार को सहायतार्थ प्रदान करने की योजना है, इस योजना के अंतर्गत मैं हमारे दिवंगत वीरेंद्र कुमार जसवानी के परिवार को बीमा की राशि दिलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजूंगी।
श्रधांजलि सभा मे महापौर संयुक्ता भाटिया सहित नगर निगम परिवार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी और दिवंगत पत्रकार नीलांशु शुक्ला को भी 2 मिनट का मौन रख श्रधांजलि अर्पित की।
कोरोना महामारी को देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने श्रधांजलि सभा मे आने से पूर्व पार्षदों और अधिकारियों की कोविड-19 टेस्टिंग की व्यवस्था भी कराई थी, जिसमे सभी पार्षद टेस्टिंग पश्चात ही श्रधांजलि सभा मे पहुंचे थे, परंतु हज़रतगंज वार्ड से पार्षद नागेंद्र सिंह चौहान और कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड के पार्षद शिवपाल सवारियां की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर से यह दोनों पार्षद श्रधांजलि सभा मे सहभागी नहीं हो सके।
स्वर्गीय वीरेन्द्र जसवानी के परिवार के सहायता के लिए महापौर, नगर आयुक्त, पार्षद और अधिकारी सहयोग राशि जमा कर रहे है, सभी के निजी सहयोग से यह धनराशि जमा कर नगर निगम परिवार की ओर से महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा स्वर्गीय वीरेंद्र जसवानी 'वीरू' के परिवार को प्रदान की जाएगी।