यूपी में कोरोना के आंकड़ों में आयी अप्रत्याशित कमी , कहीं ये आकड़ों का खेल तो नहीं ?


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में पिछले एक हफ्ते से अप्रत्याशित कमी देखने को मिल रही है। कहीं ये आकड़ों का खेल तो नहीं ? अगर सच में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है तो यह ख़ुशी की बात है लेकिन यह अगर आंकड़ों की बाजीगरी है तो आनेवाले समय में हमे कोरोना के और अधिक घातक रूप का सामना करना पड़ सकता है।


कोरोना से हर कोई परेशान है और चाहता है कि जल्द से जल्द यह महामारी देश छोड़कर चला जाय लेकिन आंकड़ों में आई अप्रत्याशित कमी भ्रम पैदा करने जैसी है। सरकार को इस पर ध्यान देना होगा ताकि मामला गंभीर होने से पहले काबू में आ जाये।  



उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3838 नए मरीज मिले,इसी के साथ अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 53953 है। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 331270 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 5382 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 5652 लोगों की मौत हो चुकी है, बीते 24 घण्टों में उत्तरप्रदेश में कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें