09 अदद मोबाइल फोन के साथ 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ। पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी राजेश श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज अखिलेश सिंह के निकट निर्देशन एवं थानाध्यक्ष मडियांव विपिन कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए मडियांव पुलिस बल द्वारा तीन लड़को को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से लूट के 09 अदद मोबाइल, नगद 550/- रूपये व एक अदद मो0सा0 बरामद हुआ।


थाना मडियांव पुलिस बल क्षेत्र में भ्रमणशील मुखबिर खास सूचना मिली कि तीन लड़के एक सफेद कलर की मो0सा0 के साथ खड़े है। जिनके पास कुछ मोबाइल है जो राहगिरो से बेचना चाह रहे है। सूचना पाकर तुरन्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर तीनो लड़को को पकड़ लिया गया। पकड़े गये लड़को से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी, पहले लड़के का नाम नितिन रावत पुत्र राम किशन निवासी शिवनगर II मुर्गी फार्म के पास थाना मडियांव, जनपद लखनऊ बताया जिसके पास से चार अदद मोबाइल (सैमसंग जे, सैमसंग जी-7, MI NOTE 5 PRO व VIVO Y-81) व नगद 200 रुपया बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति का नाम दुर्गेश मिश्रा उर्फ अटल पुत्र अखिलेश मिश्रा निवासी शिवनगर II मुर्गी फार्म के पास थाना मडियांव, जनपद लखनऊ बताया जिसके पास से दो अदद मोबाइल (रियल मी-3, सैमसंग S-9) नगद 150 रुपया बरामद हुआ एवं तीसरे लड़के का नाम पियूष रावत उर्फ साहिल पुत्र राम किशन रावत निवासी शिवनगर II मुर्गी फार्म के पास थाना मडियांव, जनपद लखनऊ बताया जिसके पास से तीन अदद मोबाइल (2 अदद विवो कम्पनी, 01 ओप्पो) व 200 रुपया नगद बरामद हुआ।


पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग अपनी मो0सा0 से कान में लगाकर बात करते हुए राह चलते व्यक्तियों फोन छीन कर भाग जाते थे और बन्द व सुनसान मकान से भी मोबाइल चोरी कर लेते थे। कुछ दिन पाले एक मकान से तीन मोबाइल चोरी कर लिया था जिसे राह चलते व्यक्ति को बेच दिया था। लूट के मोबाइल बरामदगी के आधार पर इन अभियुक्तों पर मु0अ0सं0 671/20 धारा 380IPC थाना मडियांव लखनऊ एवं मु0अ0सं0 712/20 धारा 411/413/IPC थाना मडियांव लखनऊ का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें