90 आबकारी दुकानों पर पकड़ी गई ओवर रेटिंग - अपर मुख्य सचिव, आबकारी

लखनऊ। प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।आबकारी विभाग द्वारा तीन माह में प्रदेश भर में कुल 13,619 मामले पकड़े गये, 4,56,413 ली0 अवैध शराब बरामद किया गया । अवैध शराब कारोबार में संलिप्त 4900 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, 203 वाहनों को जब्त किया गया। आबकारी दुकानों पर ओवर रेटिंग की जांच में 90 आबकारी दुकानों पर ओवर रेटिंग पकड़ी गई साथ ही इस में संलिप्त दुकानों एवं उत्तरदायीं अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही भी की गई।


अपर मुख्य सचिव, आबकारी, संजय आर भूसरेड्डी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में 7 विधान सभा क्षेत्रों में घोषित उप चुनाव को लेकर जिला आबकारी अधिकारियों एवं प्रवर्तन अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों के निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाये जाने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बिहार विधान सभा सामान्य निर्वाचन के कारण बिहार राज्य को शराब की तस्करी रोकने हेतु प्रदेश के 07 सीमावर्ती जनपदों में कुल 17 चेकपोस्टों को स्थापित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई।


Popular posts from this blog

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।