आखिर यूपी में हर प्रकार का अपराध सर चढ़कर क्यों बोल रहा है? - मयावती
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा भू-माफियाओं द्वारा पुजारी की हत्या के प्रयास के बाद यूपी के गोण्डा में ही सोते समय तीन दलित बहनों पर एसिड डालकर जलाने की प्रयास अति-दुःखद व शर्मनाक। यूपी में कानून-व्यवस्था का इतना बिगड़ जाना बड़ी चिन्ता की बात जरूर है। आखिर यूपी में हर प्रकार का अपराध सर चढ़कर क्यों बोल रहा है?