आप ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की


लखनऊ। हाथरस की गुड़िया के पीड़ित परिवार का हाल-चाल लेने गए आम आदमी पार्टी के सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, दिल्ली विधानसभा में सत्ता पक्ष की मुख्य सचेतक राखी बिड़लान, विधायक अजय कुमार और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर हुए कायराना हमले के खिलाफ मंगलवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के माध्यम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अब प्रदेश की सत्ता संभल नहीं रही है। आए दिन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही हैं।पूरे प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए


प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है। आए दिन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही हैं।चाहे वह जौनपुर हो, सहारनपुर हो, बलरामपुर हो, लखीमपुर खीरी हो अथवा हाथरस। प्रदेश सरकार अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही है और उल्टे अपराध और भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। देशद्रोह लगाया जा रहा है। लाठियां बरसाई जा रही हैं और जेल में बंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार के पक्ष में खड़ा होने पर योगी की सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कायराना हमला कराया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव