बाईक बोट केस में वांछित 50,000 रु० का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स प्रा0लि0 के विरूद्व थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर पर अभियोग पंजीकृत कर मु0अ0सं0-601/19 धारा 420/409/467/468/471/120बी/201 भादवि एवं धारा 58 बी आर0बी0आई0 एक्ट एवं 58 ए कम्पनी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।


निर्देशो के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण, एसटीएफ, मेरठ के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक सौरभ विक्रम सिंह, एस0टी0एफ0 गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभिूसचना संकलन की आवश्यक कार्यवाही की द्वारा की जा रही थी। थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर, जिसकी विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंघान सेक्टर मेरठ द्वारा की गयी, के वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी में सहयोग हेतु निर्देशित किया गया था।


अभियुक्त ललित कुमार पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम संदीपुर सेठ, पोस्ट व थाना मवाना, जनपद मेरठ जिसकी उम्र लगभग 32 साल है और बी0एस0सी0 एग्रीकल्चर पास है और वह गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स प्रा0 लि0 कम्पनी में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त रह चुका है। अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय द्वारा वारण्ट भी जारी किया गया था और इसी अभियोग में उसकी गिरफ्तारी पर रू0 50,000/-का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें