बेहतर काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं जागरूकता ही कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने की एक मजबूत कड़ी है- मुख्यमंत्री, उ०प्र०


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में 37 हजार की कमी आने पर संतोष व्यक्त करते हुए कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बेहतर काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस कार्य  एवं जागरूकता कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने की एक मजबूत कड़ी है। उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ में कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सभी कोविड अस्पतालों से नियमित संवाद बनाते हुए रिकवरी दर को बेहतर करें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि एस0जी0पी0जी0आई0 द्वारा एल-3 कोविड अस्पतालों  को तथा के0जी0एम0यू0 द्वारा एल-2 कोविड चिकित्सालयों को वर्चुअल आई0सी0यू0 क माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जाए। इसके अलावा उन्होंने इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि एम्बुलेंस सेवाओ को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि धान क्रय केन्दों का नियमित निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को कोई असुविधा न हो और गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि गो-आश्रय स्थलों मे संरक्षित गोवंश के लिए चारे आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। गो-आश्रय स्थलों में गोवंश का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें