
लखनऊ। पुलिस उपायुक्त(पश्चिमी), अपर पुलिस उपायुक्त(पश्चिमी) व सहायक पुलिस आयुक्त चौक लखनऊ के कुशल निर्देशन में थाना चौक व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पिछले 01 वर्ष से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त गप्पू पुत्र सफरखाना निवासी बङा इमामबाङा के पीछे सोनिया गांधी नगर चौक लखनऊ उम्र 22 वर्ष को टीले वाली मस्जिद के पीछे से गिरफ्तार किया गया।
पीडित्ता द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें नामजद अभियुक्त पीडिता से छेड़खानी की गयी थी। घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। जिसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया।
अभियुक्त गप्पूपुत्र सफ़र खान पर उक्त मामले पर मु0अ0सं0 337/2020 धारा 323/504/506/354/354बी/509 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट चौक, मु0अ0सं0 471/17 धारा 363/366/376 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट चौक एवं मु0अ0सं0 29/2020 धारा 323/504 भादवि0 चौक, लखनऊ के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।