चोरी के जेवरात एवं 62000 रू० नकदी के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार




लखनऊ।
पुलिस उपायुक्त (उत्तरी)के निर्देशन तथा अपर पुलिस आयुक्त (उत्तरी)के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस महानगर के कुशल नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा मो0 यासीन पुत्र स्व0 शेख शमसुद्दीन निवासी 538क/113 एकतापुरम त्रिवेणीनगर-3 थाना अलीगंज ने सूचना दिया था कि उसके मकान उपरोक्त में अज्ञात व्यक्तियों दारा जेवरात, नकद रुपया चोरी कर लिये है। इस घटना का अनावरण करतें हुये चोरी किय गए जेवरात एवं नकद रुपयों के साथ दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया।


अभियुक्त मो0 सलीम उर्फ शानू पुत्र मो0 छम्मू उर्फ मो0 अख्तर निवासी जुमा मस्जिद के पीछे रईस नगर तहसीनगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ है और उम्र करीब 26 वर्ष है। मो0 शमद उर्फ शानू पुत्र मो0 रईस उर्फ साहिद उर्फ साहिल निवासी और उम्र करीब 24 वर्ष है। इन पर मु0अ0सं0 056/16 धारा 379/411 भादवि थाना अलीगंज लखनऊ, मु0अ0सं0 061/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना अलीगंज लखनऊ, मु0अ0सं0 062/16 धारा 457/380/511/427 भादवि थाना अलीगंज लखनऊ, मु0अ0सं0 011/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना तालकटोरा लखनऊ और मु0अ0सं0 331/20 धारा 380/411 भादवि थाना अलीगंज लखनऊ के तहत कार्यवाही की गयी। 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव