डाक सप्ताह के प्रथम दिवस पर , रायबरेली डाक मंडल ने किया सीनियर सिटिज़न का स्वागत


रायबरेली। डाक सप्ताह के बैंकिंग दिवस पर डाक मंडल रायबरेली द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति अधिक से अधिक डाक घर बचत खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है। रायबरेली डाक मण्डल के डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि आज डाकघर में सर्वाधिक पुराने बचत खाता ग्राहकों को पुष्प  देकर सम्मानित किया गया तथा डाकघर में आने वाले समस्त ग्राहकों को डाकघर की समस्त बचत योजनाओं की जानकारी दी गयी।  बचत दिवस के अवसर पर मण्डल में 1200 से अधिक खाते खोले गये। जिन ग्राहकों को बचत  खाते को खोलने या चलाने में कोई दिक्कत आ रही थी उनकी सभी समस्याओं का निराकरण कराया गया। आज बैंकिंग दिवस के मौके पर रायबरेली मण्डल के दोनों प्रधान डाकघरों क्रमशः रायबरेली प्रधान डाकघर व लालगंज प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर द्वारा बचत खाता धारकों के साथ बचत योजनाओं संबन्धित उनकी जिज्ञासों पर चर्चा की गयी, जिस पर सभी बचत ग्राहकों द्वारा डाक विभाग की इस पहल, बचत योजनाओं  व सुविधाओं को सराहा गया।


 

हरवंशगंज डाकघर के सर्वाधिक वरिष्ठ खाता धारक उमेश सिंह जिन्होंने 1971 में  खाता खुलवाया था, डाकघर द्वारा सम्मानित किये जाने पर भावविभोर होते हुये डाकघर कर्मचारियों की ईमानदारी व कार्यों की प्रशंसा की। डाक विभाग सदैव अपने ग्राहकों को सेवा देने हेतु तत्पर रहता है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव