गिरने लगी नये कोरोना पाज़िटिव केसेज की संख्या

लखनऊ। ज़िला प्रशासन और कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगे अधिकारियों/कर्मचारियों की दिन रात की मेहनत रंग लाई। जहां लखनऊ में अचानक से प्रदेश में सबसे अधिक कोविड 19 के आंकड़े सामने आने लगे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कमान संभालते हुए इसको नियंत्रित करने के लिए प्रयास करने शुरू कर दिए। पूरा ज़िला प्रशासन दिन रात एक करते हुए संक्रमण को रोकने के कार्य मे जुट गया। कांटैक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग के लिए अतिरिक्त RRT बनाई गई साथ ही शहरी क्षेत्रों में दिन के साथ साथ रात में में पाज़िटिव लोगो की कांटैक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग की जाने लगी। 


इन सब के साथ साथ होम आईसोलेशन में रहने वाले रोगियों के स्वास्थ की मॉनिटरिंग के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रभारी बनाते हुए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसके द्वारा दिन में 3 बार होम आईसोलेशन वाले रोगियों का कॉल करके हाल चाल लिया जाने लगा, कि उनका ऑक्सीजन लेवल कितना है एवं उनका टेम्परेचर कितना है। साथ ही RRT टीमो के माध्यम से युद्धस्तर पर होम आईसोलेशन वाले रोगियों को दवाओं की किट उपलब्ध कराने का कार्य भी तेजी से किया जाने लगा। 


ज़िला प्रशासन की सतर्कता और कार्यकुशलता के कारण उसका ग्राफ एक दम गिरने लगा। जिसके परिणामस्वरूप पिछले 6 दिनों में 3234 पाज़िटिव रोगियों के सापेक्ष 5376 रोगी स्वास्थ्य हो कर डिस्चार्ज किये गए। साथ ही प्रतिदिन के आने वाले केसों में भी भारी कमी देखी गई और स्वास्थ होने वाले रोगियों में भारी बढ़ोतरी हुई। ज़िला प्रशासन की कड़ी दिन रात की मेहनत का यही नतीजा था कि पिछले 6 दिनों में पसिटीवीटी का रेट केवल 5.29% रहा।


     पिछले 6 दिनों का विवरण निम्नवत है:- 


1-  02-10-2020
520 Positive Case 
718 Discharge 
9748 Total Test


2- 01-10-2020
596 Positive Case 
949 Discharge       
11139 Total Test


3- 30-09-2020
487 Positive Case 
958 Discharge  
8969 Total Test


4- 29-09-2020 
532 Positive Case 
788 Discharge  
10216 Total Test


5- 28-09-2020
550 Positive Case 
924 Discharge 
10873 Total Test


6- 27-09-2020
549 Positive Case 
1039 Discharge 
9887 Total Test
--------------------
Total tests -6,64,211


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें