हाथरस के डीएम के पास हैं सीएम के राज - संजय सिंह


लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिए पहले ही पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ाने का एलान किया है। इसी क्रम में पूरे प्रदेश भर में लोग दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नीतियों और कार्यकाल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जनपद में पंचायत में पदाधिकारी रहे व चुनाव लड़ चुके दर्जनों प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी समेत अन्य पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने सभी को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदधिकारियों को गांव गांव जाकर कोरोना की महामारी में योगी सरकार की ओर से आक्सीमीटर,थर्मोमीटर व एनलाइजर की खरीद में घोटाले और कृषि विधेयक द्वारा किसानों को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखे जाने की बात पहुंचाने को कहा। 


मिर्ज़ापुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने  कहा कि हाथरस को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बहू बेटियों की कब्रगाह बना दिया है। पहले तो योगी सरकार ने हिंदू रीति रिवाज,धार्मिक परंपराओं और संस्कृति को दरकिनार कर पेट्रोल छिड़ककर बच्ची के शव को जला दिया| और सबूत नष्ट करने के बाद बिना अदालत की सुनवाई और फैसले के प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार कह रहे हैं कि बलात्कार तो हुआ ही नहीं। जबकि बच्ची ने  अपने बयान में बलात्कार की बात कही थी।


उन्होंने आरोप लगाया कि सब कुछ योगी और उनकी सरकार के निर्देश पर हुआ है । उन्होंने आगे कहा की हाथरस के डीएम को इसलिए बचाया जा रहा है डीएम के पास सीएम के राज हैं और वो पद से हटाए जाने पर राज खोल सकते हैं। 


उन्होंने मांग की लखनऊ के सत्ता के गलियारों से लेकर जिलाधिकारी तक के फोन कॉल डिटेल सामने आने चाहिए। उन्होंने कहा की उनके पास कुछ ऐसे सबूत आए हैं,जिसके उजागर होने पर इस देश के लोगों को पता चलेगा कि किस तरीके से ऊपर से निर्देशजिलाधिकारी को दिया गया।


उन्होंने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा की कभी भी नार्को टेस्ट प्रशासन नहीं कराता,नार्को टेस्ट का आदेश अदालत करती है,लेकिन योगी जी कह कर रहे हैं वादी और प्रतिवादी का नार्को टेस्ट होगा।ऐसे में एसआईटी की जांच से न्याय मिलना कतई संभव नहीं है। 


आम आदमी पार्टी मांग करती है की पूरे प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से जांच कराई जाए। उन्होंने योगी सरकार की महिला सुरक्षा के मामले में विफलता पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा की योगी को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।


हाथरस प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा की 8 दिन तक एफआईआर नहीं लिखी गई,15 दिन तक ठीक से इलाज नहीं मिला।मरणासन्न हो गई तो दिल्ली भेजा। एम्स में उसको बेड नहीं मिला और बच्ची की मौत हो गई। मां बिलख बिलख कर कहती रही, एक बार बेटी का चेहरा तो देख लेने दो, लेकिन चेहरा नहीं देखने दिया। योगी जी आपको कितना अहंकार है,किस तरह से आप उत्तर प्रदेश की सत्ता को चलाना चाहते हैं। कितना लोगों के अधिकारों को कुचलना चाहते हैं। आपका ही पुलिस अधिकारी कहता है कि स्वीकार कीजिए, आप से कुछ गलती हुई है। सवाल उठाया क्या गलती हुई बच्ची से? यह की उसके गले की हड्डी तोड़ दी गई, उसकी जुबान काट दी गई,उसके साथ बलात्कार किया गया। यह कि उसने गरीब परिवार में जन्म लिया।


प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जातिवादी सरकार कभी भी  जनता के साथ न्याय नहीं कर सकती। सभी को जातिवाद का खुलकर विरोध करना चाहिए जिससे प्रदेश के 24 करोड़ जनता का भला हो सके और विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आज के हालात आपातकाल से भी ज्यादा खतरनाक हैं। योगी और मोदी दोनों तानाशाह है। मेरे ऊपर सरकार ने 14 मुकदमे लिखवा दिए देशद्रोह लगवा दिया।हम सत्ता के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं तो हमको पता है कि सरकार क्या क्या करेगी? रोने का काम तो कायर (योगी आदित्यनाथ)करते हैं।


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव