मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग की अभियुक्ता अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार


लखनऊ। पुलिस उप आयुक्त(पूर्वी) व अपर पुलिस उपायुक्त(पूर्वी) के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिह थाना कैण्ट के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी तोपखाना उ0नि0 संजीव कुमार व उ0नि0 गणेश प्रसाद शुक्ला व हमराह कर्म0गण कां0 महेन्द्र कुमार, म0का0 पूनम पाण्डेय व म0का0 मोना सरोज क्षेत्र में भ्रमणशील होकर तलाश वाछित अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान सुभानीखेडा चौराहा से 100मी0 पहले बाये तरफ सडक कैण्ट, लखनऊ पर गांजा की डिलीवरी करने आये मादक पदार्थ गांजा के तस्कर दिखाई दिये, मौके पर जाकर उक्त चैकिंग कर रहे पुलिस बल द्वारा कार के पास बोरी पकड़ कर खडी एक महिला को घेरकर पकड लिया गया। उसके पास कार में बैठे अन्य सहयोगी तस्कर फरार हो गये।
पकडी गई महिला का नाम चंद्रावती पत्नी नारेन्द्र कुमार जायसवाल नि0 शाहपुर अपैया थाना नगराम जनपद लखनऊ बताया। महिला कान्सटेबिल के मदद से जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्ता चंद्रावती उपरोक्त के दाहिने हाथ में पकडे एक बोरी में 20 किग्रा गांजा बरामद हुआ, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 152/2020 धारा 08/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है और महिला से पूछताछ पर उसने बताया कि यह मानवेन्द्र सिंह उर्फ मानू के गांजा तस्कर के गैंग की है। इस गैंग में महिला व इसके पुत्र समेत विनीत जायसवाल सक्रिय हैं। पकडी गई महिला के पुत्र विनीत जायसवाल के विरूद्ध थाना आशियाना लखनऊ में मादक पदार्थों के तस्करी का मुकदमा दर्ज है। जिसमें वह वांछित चल रहा है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव