महिला साथी सहित एक शातिर दुराचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


लखनऊ। कमिश्नरेट लखनऊ की अपराधियों के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्यवाही जारी। पुलिस उपायुक्त चारु निगम के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के निकट पर्वेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखंड स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट धनन्जय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में मुखबिर की सूचना के आधार पर मटियारी चौराहे के पास से एक शातिर दुराचारी अभियुक्त प्रवीण कुमार यादव पुत्र अपर नाथ यादव नि० 487/23 एफ विनोवापुरी थाना को शहर सुल्तानपुर हाल पता फ्लैट नं० 301 कृष्णा अपार्टमेंट ।।। फ्लोर फैजाबाद लखनऊ को उसकी महिला साथी सहित गिरफ्तार किया गया। जिस पर मु०अ०सं० 650/20 धारा 376(2)(एन)/354(ग)/392/342/406/420/500/506/34 भादवि व 67/67ए आईटी एक्ट थाना चिनहट लखनऊ के तहत कार्यवाही की गयी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव