मुख्तार अंसारी के सहयोगियों एवं करीबियों के 10 और शस्त्र/शस्त्र लाइसेंस निलंबित

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी गैंग IS-191 के करीबी मो0 आजम सिद्दीकी पुत्र प्यारे अली  निवासी बरबरहना, थाना कोतवाली गाजीपुर एवं उनके परिवारीजन के 10 और शस्त्र / शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी गाजीपुर के दिनांक 03.10.2020 के आदेश के क्रम में निलम्बित कर दिये गये हैं । उपर्युक्त शस्त्रों का विवरण इस प्रकार है –


1. मो0 आजम सिद्दीकी पुत्र प्यारे अली नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर - 1 पिस्टल
2. मोहसिन सिद्दीकी पुत्र मो0 आजम सिद्दीकी नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर – 1  रायफल
3. मो0 शादाब सिद्दीकी पुत्र डा0 मो0 आजम सिद्दीकी नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर –
    1 रायफल, 1 पिस्टल
4. साकिब सिद्दीकी पुत्र मो0 आजम सिद्दीकी नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर- 1 पिस्टल, 1 SBBL गन
5. निगार बेगम पत्नी मो0 आजम सिद्दीकी नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर-  1 पिस्टल
6. कैसर जहाँ पत्नी मो0 साजिद निवासी नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर-  1 पिस्टल
7. मो0 साजिद पुत्र प्यारे मुहम्मद प्यारे अली नि0 बरबरहना, थाना कोतवाली, गाजीपुर-  1 पिस्टल, 1 रायफल



 उपरोक्त निलंबित शस्त्रो/शस्त्र लाइसेंसो को नियमानुसार थाने में दाखिल करा लिया गया है ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव