नव चयनित सहायक अध्यापकों के आवंटन की कार्यवाही 29 व 30 अक्टूबर को की जायेगी: मुख्यमंत्री


लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 पदों के सापेक्ष 31277 सहायक अध्यापकों की तैनाती अध्यापक तैनाती नियमावली 2008 (अद्यतन संशोधित-2010) एवं तद्विषयक निर्गत शासनादेशों के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में की जाये। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाय कि किसी भी विद्यालय में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली 2011 में विहित छात्र-अध्यापक अनुपात के अनुसार ही अध्यापकों की तैनाती की जाए। किसी भी स्थिति में नवचयनित अध्यापकों की तैनाती ऐसे विद्यालयों में नहीं की जायेगी जहां पूर्व से ही नियमावली 2011 के मानकों के अनुरूप अध्यापक तैनात हों।


अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया, जारी शासनादेश के अनुसार नवचयनित अध्यापकों की तैनाती समयबद्ध रूप से किये जाने हेतु समय सारिणी निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार जनपदों में काउन्सिलिंग का आयोजन 26 अक्टूबर 2020 से 28 अक्टूबर, 2020 तक, नवचयनित सहायक अध्यापकों को विद्यालय आवंटन की कार्यवाही 29 अक्टूबर, 2020 व 30 अक्टूबर, 2020 तक तथा अध्यापकों द्वारा विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 31 अक्टूबर, 2020 से 03 नवम्बर, 2020 तक है। जारी आदेश के अनुसार समस्त कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ जिलाधिकारी के निर्देशन में तैनाती नियमावली 2008 (यथा संशोधित 2010) में प्राविधानित तैनाती समिति द्वारा सम्पन्न करायी जायेगी।


विद्यालय आवंटन हेतु जनपद स्तर पर आयोजित काउन्सिलिंग में नव चयनित अध्यापक/अध्यापिका का व्यक्तिगत रूप से वैधानिक पहचान पत्र के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। किसी भी स्थिति में प्रतिस्थानी को काउन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं कराया जायेगा एवं बिना काउन्सिलिंग में उपस्थित हुए उन्हें विद्यालय का आवंटन नहीं किया जायेगा। काउन्सिलिंग स्थल पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के सम्बंध में निर्गत गाइडलाइन्स का भी पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाय और इस सम्बंध में समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्व से ही करा ली जायें।


Popular posts from this blog

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।