फौजी अजमल को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब


सुल्तानपुर। गुजरात के भुज में तैनात जिले के तियरी गांव के बीएसएफ जवान का रविवार को निधन होने की सूचना पर क्षेत्रवासी गहरे शोक में डूब गए । सोमवार को फौजी का शव सम्मान के साथ क्षेत्र में पहुंचा तो अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ लग गई । शहीद के साथ आए जवानों की टुकड़ी ने गार्ड आफ हानर पेश किया । परिजनों ने सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया ।


मिली जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के तियरी ग्राम सभा के मोहम्मद अफजल पुत्र मोहिउद्दीन बीएसएफ में गुजरात के भुज क्षेत्र में तैनात थे । दो दिन पूर्व अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सा के दौरान उनका निधन हो गया । उनके निधन से की सूचना से परिवार व क्षेत्र वासियों मैं गहरा शोक व्याप्त हो गया जिसे सूचना मिली वह जानकारी हासिल करने उनके आवास तियरी पहुंच गया । यहाँ मौजूद लोगों ने शहीद अजमल अमर रहे के नारे भी लगाए।


फौजी अजमल की 4 साल की बेटी व 1 साल का बेटा है । बीएसएफ के जवानों ने उनके पिता को शहीद के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज सौपा । इसे याद व् सम्मान के तौर पर 15 अगस्त और 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को अपने घर पर फहराने को कहा ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव