राज्य सरकार महिला शोषण व उत्पीड़न के मामले में गंभीर होकर तत्काल सख्त कदम उठाए - मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के खरगौन में आदिवासी बालिका के साथ हुए गैंगरेप के जघन्य अपराध की खबर अति-शर्मनाक, अति-निन्दनीय व अति-चिन्ताजनक। राज्य सरकार महिला शोषण व उत्पीड़न के मामले में गंभीर व संवेदनशल होकर तत्काल सख्त कदम उठाए, बीएसपी की यह माँग।