सार्वजनिन दुर्गोत्सव में महानवमी पूजन के साथ माँ को दी गयी विदाई


सीतापुर। श्री श्री सार्वजनिन दुर्गोत्सव आँख अस्पताल परिसर में महानवमी पूजा संपन्न हुआ। सुबह सुबह नगर पालिका द्वारा पूरा पूजा मंडप को सेनेटाईज किया गया। तत्पश्चात पूजा कमेटी की ओर से माँ दुर्गा का पूजन कुंवारी पूजन हवन व महाआरती करते हुए माँ को विदाई दी गयी।



पुरोहित गोपाल मुखर्जी कमेटी के पदाधिकारियों के सहयोग के साथ पूजा संपन्न कराया। मंत्रोंउच्चारण व शंख घंटे व बंगाल के पारम्परिक वाद यंत्र ढाक की ध्वनि से  वहा का वातावरण भक्ति मय हो गया । रोज की तरह माँ को समस्त श्रदलुओं ने पुष्प, बेल पत्र से पुष्पांजली अर्पित की। कुवारी पूजन के दौरान सभी महिलाओ ने कुवारी को मीठा खिलाते हुए भेट दी। इसके उपरांत सभी महिलाओ ने बारी  बारी से कुवारी कन्या की आरती उतारी। माँ को चावल, सात प्रकार की सब्जी, खीर का भोग लगाकर सभी श्रदालुओ को प्रसाद में वितरण किया गया।



पुरोहित गोपाल मुखर्जी , बी सी मजूमदार, डॉ प्रदीप राय, वंदना राय, राम लखन शुक्ला, सुधा विश्वास, देव राय, मंजली मुखर्जी ने हवन करके माँ को विदायी दी। इस दौरान सभी श्रद्धालुओ ने माँ के जयकारे लगाए। संध्याकाल में भव्य आरती का आयोजन किया गया। आरती के बाद सभी श्रदालुओ को बूंदी, लड्डू , हलुआ, पूड़ी, फल का पैकेट प्रसाद में वितरण किया गया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें