शातिर अभियुक्त को आशियाना पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार


लखनऊ। पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी के नेतृत्व में म०उ०नि० अतृष्णा यादव मय हमराह है०का० खुर्शीद आलम के चौकी क्षेत्र एलडीए में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन कर रहे थे।


मुखबिर खास ने बताया कि कल दिनांक 08.10.2020 को अन्नपूर्णा काम्प्लेक्स में फायरिंग के दौरान सम्बन्धित व्यक्ति नाबार्ड के पास खड़ा है जिसके पास लाइसेंसी पिस्टल भी मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम आशियाना चौराहे से नाबार्ड के नजदीक पहुंचकर अभियुक्त की तरफ तेजी से बढ़े लेकिन पुलिस वालों को देखकर अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया गया।


अभियुक्त तौसिब खान उर्फ मामा पुत्र अनवर खान नि० औरंगाबाद खालसा थाना आशियाना जनपद लखनऊ का है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने द्वारा अभियुक्त पर मु०अ०सं०- 524/2020 धारा 147/148/307/323/504/506 भादवि व 27/30 आर्म्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव