शहर के 08 मेडिकल स्टोरों को जारी किये गए नोटिस

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में आज सहायक आयुक्त (औषधि) मनोज कुमार ,बृजेश कुमार, औषधि निरीक्षक लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक व एंटीवायरल औषधियो की विक्रय की सूचना गूगल सीट प्रतिदिन अंकित करने के सत्यापन के सम्बन्ध में आज 12 फुटकर विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्यवाही की गयी।  


छापे के दौरान मेडिकल स्टोरों द्वारा https://forms.gle/CbYPf9aSxsBF4HtX6 गूगल लिंक पर उपरोक्त औषधियो का विवरण अपलोड होता नहीं पाया गया एव सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की कोई व्यवस्था नहीं पायी गयी  जिसके कारण मौके पर ही फर्मो को नोटिस जारी किये गये:-


1. ओम मेडिकल एण्ड सर्जिकल स्टोर
2. राजेन्द्र मेडिकोज
3. वैभव मेडिकल स्टोर सेन्टर 
4. पोइण्ट मेडिकोज
5. यूनाइटेड मेडिकोज
6. वर्मा मेडिकल स्टोर
7. मधु मेडिकल्स
8. चैधरी मेडिकल स्टोर, स्थित घसियारी मण्डी कैण्ट रोड,


   उपरोक्त फर्मो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निरीक्षण आख्या सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ मण्डल लखनऊ को प्राप्त कराया गया।


Popular posts from this blog

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।