शहर में वायु को स्वच्छ रखने के लिए सभी एजेंसियां निभायें सक्रिय भूमिका - महापौर लखनऊ


लखनऊ। काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) और सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट ( सीड ) द्वारा संयुक्त रूप से लखनऊ के क्लीन एयर एक्शन प्लान की वर्तमान दशा और भावी दिशा पर एक परिचर्चा "हाउ रोबस्ट इज लखनऊ क्लीन एयर एक्शन प्लान" का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने इस बात पर बल दिया कि शहर में वायु को स्वच्छ रखने के लिए  सभी एजेंसियों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।


इस मुद्दे पर सभी पक्षों और नागरिकों को एक मंच पर लाने के लिए सीईईडब्लू और सीड की सराहना करते हुए महापौर श्रीमती भाटिया ने कहा कि "शहर के वातावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी विभिन्न एजेंसियों पर है, इसलिए यह जरूरी है कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें, जिससे शहर की हवा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके। इसके अलावा नागरिक भी स्वच्छ हवा के सरोकार में एक पर्यवेक्षक के रूप में खुद को जागरूक बना कर तथा अपनी जीवनशैली में बदलाव कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।" 



राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत दर्ज 122 शहरों (नॉन अटेन्मेंट सिटीज) में से 15 उत्तर प्रदेश में हैं, जहां प्राथमिक कदम के रूप में शहर केंद्रित क्लीन एयर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि 2024 तक वायु प्रदूषकों को 20% से 30% तक कम किया जा सके। इस सूची के 102 शहरों का क्लीन एयर एक्शन प्लान सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है, जिस पर आधारित सीईईडब्लू के एक अध्ययन में ये पाया गया है की लखनऊ के योजना को लागु करने की ज़िम्मेदारी 17 विभिन्न एजेंसियों में बटी हुई है। योजना में अंकित 56 कार्यों में से लगभग 50 प्रतिशत कार्य एक से अधिक एजेंसी के दायरे में आते है, जिस से जवाबदेहि बंट सकती है। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें