श्रावस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता 90 लाख की नाजायज गांजा के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार


श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के स्वाट टीम व थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये जिस में बृहस्पतिवार को अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे के कुशल नेतृत्व मे थाना मल्हीपुर प्रभारी निo दद्दन सिंह व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गस्त/क्षेत्रभ्रमण पर थे तभी जरिए मुखबीर सूचना मिली कि बहराइच की तरफ से एक बुलेरो गाड़ी आ रही है जिसमें कुछ संदिग्ध वस्तु है इस सूचना पर मय टीम द्वारा बहराइच-मल्हीपुर मार्ग बहद ग्राम बंजारनपुरवा के पास गाड़ाबन्दी किया गया। कुछ समय बाद बहराइच की तरफ से 01 बुलेरो गाड़ी आती दिखायी दी। गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया वाहन रुकते ही एक व्यक्ति गाड़ी से उतर कर खेत की तरफ भाग गया तथा 03 व्यक्तियों को घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज पुत्र विजय कुमार,सुखदेव पुत्र रामनरेश पासी ,विजय कुमार पुत्र सिद्धनाथ शुक्ला निवासीगण बरगदही थाना पयागपुर जनपद बहराइच बताया गया तथा तलाशी के दौरान बुलेरो गाड़ी से 90 किलो ग्राम नाजायज गांजा (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 90 लाख) बरामद किया गया। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मल्हीपुर पर मु0अ0सं0 294/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया तथा फरार एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गयी है।


पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा महोदय द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को रु0 10 हजार व पुलिस अधीक्षक द्वारा रु0 10 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री दद्दन सिंह थाना मल्हीपुर,उ0नि0 सत्यदेव प्रसाद थाना मल्हीपुर,हे0का0 तेज सिंह स्वाट टीम,का0 नवनीत प्रकाश स्वाट टीम,का0 राकेश यादव सर्विलासं सेल,का0 विजय सोनकर, का0 राजकपूर थाना मल्हीपुर का0 यशवन्त चौधरी थाना मल्हीपुर का0 विजय सिंह थाना मल्हीपुर। 


(एम० अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें