सुचारू विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाई - मुख्य सचिव


लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रदेशव्यापी प्रस्तावित आंदोलन के दृष्टिगत प्रदेश में विद्यु आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के सम्बंध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वाराा वीडियो काॅन्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक स्टाॅफ की तैनाती,क्रिटिकल एवं संवेदनशील विद्युत सब स्टेशनों का चिन्हीकरण व तद्नुसार सुरक्षा बल की तैनाती, कण्ट्रोल रूम की स्थापना व उसमें चौबीस घण्टे कार्मिकों की तैनाती, आवश्यक मशीनरी एवं उपकरणों की उपलब्धता आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।


मुख्य सचिव ने बताया कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रदेशव्यापी प्रस्तावित आंदोलन से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों पूरी कर ली गई हैं तथा सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गये हैं।उन्होंने बताया कि यदि विद्युत कर्मी कार्य बहिष्कार करते हैं तो वैकल्पिक स्टाॅफ की तैनाती का प्लान तैयार है। सभी जनपदों में क्रिटिकल एवं संवेदनशील विद्युत सब स्टेशनों चिन्हीकरण कर लिया गया है तथा तद्नुसार जरूरी स्टाॅफ एवं सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं।


उन्होंने कहा कि जनता से संवाद बनाये रखेंगे अधिकारी तथा आंदोलन के कारण जन सामान्य को किसी भी प्रकार की कठिनाई व परेशानी नही होने देंगे। शासन सामान्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु कृत संकल्पित है तथा इसके लिए सभी जरूरी इंतज़ाम किये गए हैं। जो भी विद्युत कार्मिक ड्यूटी पर रहेंगे, उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी तथा सुचारू विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा जलापूर्ति, संचार माध्यम हाॅस्पिटल, अन्य जरूरी व संवेदनशील व आवश्यक सेवायें बाधित न हों, इसे सुनिश्चित कराने के सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सतत निगरानी के साथ-साथ वर्कशाॅप एवं स्टोर्स में दक्ष स्टाॅफ एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने तथा जरूरतों का आकलन कर आवश्यक मशीनरी एवं उपकरणों आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने को कहा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें