थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 



लखनऊ। पुलिस उपायुक्त(उत्तरी) जोन के निर्देशन एवं अपर पुलिस उपायुक्त(उत्तरी) राजेश श्रीवास्तव क्रे पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज अखिलेश सिंह के कुशल निर्देशन और थाना प्रभारी जानक्रीपुरम अभिषेक तिवारी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 उत्कर्ष त्रिपाठी मय फोर्स के चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त अजय यादव पुत्र वंशीलाल यादव निवासी एवं मूलपता किशरहना पोस्ट मुजीमपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी, उम्र करीब २८ वर्ष को गिरफ्तार किया गया।


वादिनी निवासी राधेश्यामपुरवा थाना जानकीपुरम लखनऊ की सूचना पर अभियुक्त अजय यादव (पत्रकार) आदि क्रे विरुद्ध स्वयं के दामाद विजय कुमार को टी0वी0 की बीमारी से मृत्यु हो जाने पर अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर कोरोना जैसी महामारी बताकर वीडियो वायरल कर देने व डरा-धमकाकर सरकारी मदद दिलाने के नाम पर 1000/- रुपए ले लेने के संबंध में सूचना दी थी। उक्त सूचना पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पूर्व में मु0अ0सं0-164/2020 धारा 188/269/506/384/297  IPC व 54 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव