त्योहार व चेल्लुम के दृष्टिगत पुराने लखनऊ में पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
लखनऊ। त्योहार व चेल्लुम के दृष्टिगत पुराने लखनऊ में पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च। रूमी गेट से घंटा घर, सतखंडा, कोनेश्वर, चौक, पटानाला, नखास में हुआ फ़्लैग मार्च। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था, नवीन अरोरा ने डीसीपी पश्चिम, एडीसीपी, एसीपी चौक, एसीपी बाजारखाला के साथ किया फ्लैग मार्च। चहेलुम को देखते हुए वेस्ट जोन में परखी सुरक्षा व्यवस्था।मार्च में सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल रहा मौजूद।