विशेष सफाई अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आगामी त्योहार को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायतों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। विशेष सफाई अभियान के तहत गांव की सफाई सही ढंग से कराई जाए इसका ध्यान अवश्य रखा जाना चाहिए। विशेष सफाई अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


यह निर्देश श्री सिंह आज यहां पंचायती राज निदेशालय, अलीगंज लखनऊ में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा के उपरांत दिए उन्होंने कहा कि गांव की साफ.सफाई प्राथमिकता के आधार पर कराई जाए। गांव की साफ सफाई बेहतर ढंग से हो इसकी समीक्षा विभागीय अधिकारी समय-समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण वासियों को साफ-सफाई के बारे में आवश्यक जानकारी अवश्य दी जाए और स्वच्छता के लिए आम जनमानस को प्रेरित भी किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि यह विशेष सफाई अभियान 10 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ किया गया है और यह अभियान 16 अक्टूबर 2020 तक चलाया जाएगा। श्री सिंह ने निदेशालय के अधिकारियों एवं कंसलटेंट से कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई के दृष्टिगत ‘‘जब तक दवाई नहीं तब तक ढ़िलाई नहीं’’ के मा0मुख्यमंत्री जी के संदेश को कारगर करके दिखाना है। किसी भी बीमारी का बचाव स्वच्छता, व्यवहार अपनाकर आसानी से किया जाना संभव है ।


अपर मुख्य सचिव पंचायती राज श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि समस्त विभागीय अधिकारी एवं कंसलटेंट आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सफाई अभियान के सफलतापूर्वक संचालन हेतु ग्राम प्रधानों से बातचीत करके वास्तविक सफाई अभियान को गति प्रदान करें। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें