25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ। पुलिस उपायुक्त(दक्षिणी) रईस अख्तर के कुशल पर्यवेक्षण, अपर पुलिस उपायुक्त(दक्षिणी) सुरेशचंद्र रावत व सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईंगंज डॉ अर्चना सिंह के कुशल मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा के नेतृत्व में गोसाईंगंज पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त जय जय राम रावत पुत्र स्व0 मिश्री लाल रावत उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम बस्तिया थाना गोसाईगंज लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी। 
गोसाईगंज पुलिस टीम थाना स्थानीय के हल्का न0-2 के ग्राम बस्तिया से ग्राम बसरिया को जाने वाली सड़क पर जा रही थी तभी ग्राम बस्तियां में मंदिर के पास एक व्यक्ति पुलिस वालो को देखकर मंदिर की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम को वह व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ तभी उसको घेरकर पकड लिया गया एवं जामा तलाशी से उसके कब्जे से 25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ। अभियुक्त जय जय राम रावत पर मु0अ0सं0- 549/2020 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।