38 सेतुओं के चालू निर्माण कार्यो हेतु रू० 27 करोड़ 89 लाख 3 हजार  की धनराशि की गई अवमुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न जनपदों में सेतु निगम के 02 एवं लोक निर्माण विभाग के 36 कुल 38 सेतुओं के चालू निर्माण कार्यो हेतु रू०27 करोड़ 89 लाख 3हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग-10 द्वारा जारी किया गया है।


इन सेतुओं का निर्माण कार्य जनपद फतेहपुर, कुशीनगर, कासगंज, अयोध्या, बाराबंकी, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, जालौन, महोबा, इटावा, सहारनपुर, रायबरेली, गोंडा, बलिया व आजमगढ़ में चल रहा है। जारी शासनादेश मे प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि अवमुक्त की गई धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर ही मानक एवं विशिष्टियो के अनुरुप ही व्यय की जाय। इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। परियोजनाओं के संबंध में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति सम्बन्धी शासनादेशों की शर्तें एवं प्रतिबंध यथावत लागू रहेंगे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव