5,000/-रुपये का इनामिया शातिर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस उप आयुक्त चारू निगम के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस उप आयुक्त अमित कुमार के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल थाना विभूतिखंड द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्त मो0 तालिब पुत्र मो0 सादिक नि0 ग्राम तिहार थाना इमिलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर को जो काफी दिनों से फरार चल रहा था एवं अपराधी पर 5000/- रूपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी और साथ ही अभियुक्त पर मु0अ0सं0-259/19 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही भी की गयी।