
लखनऊ। रईस अख्तर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के मार्ग दर्शन मे सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपयुक्त दक्षिणी लखनऊ एवं एस0एम0 कासिम आबिदी सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी लखनऊ के निकट पर्वेक्षण व प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछिंत/वारन्टी व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली काकोरी लखनऊ की टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा .12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त रिंकू यादव पुत्र रामदास यादव नि0 काजीगढ़ी कस्बा काकोरी थाना काकोरी लखनऊ, उम्र करीब 32 वर्ष पर मु0अ0सं0 0602/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना काकोरी लखनऊ के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।