ब्रिक्‍स देशों के साथ खेल और फिजिकल कल्चर के समझौते ज्ञापन को मिली मंजूरी


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल को ब्रिक्‍स देशों के साथ फिजिकल कल्‍चर तथा खेलों के संबंध में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के बारे में अवगत कराया गया।



ब्रिक्‍स के सदस्‍य इन पांच देशों के साथ खेल के क्षेत्र में सहयोग से खेल विज्ञान, खेल संबंधी चिकित्‍सा, कोचिंग तकनीकों आदि के क्षेत्र में जानकारी और अनुभव का विकास होगा। इससे न सिर्फ अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट्स में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार होगा, बल्कि इन देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध भी मजबूत होंगे। इन देशों के साथ खेलों के मामले में सहयोग का लाभ सभी खिलाड़ियों को समान रूप से मिलेगा और इसमें जाति, नस्‍ल, क्षेत्र, धर्म और लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें