
लखनऊ। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव थाना अमीनाबाद लखनऊ के नेतृत्व में उ0नि0 कमल कुमार मय हमराही उ0नि0 लकपत सिंह, का0 मो0 अफसर रब्बानी व का0 पवन कुमार की टीम द्वारा थाना अमीनाबाद में विभिन्न बाजारों के भीड वाले स्थानो से मोबाइल लोगों के बैग/पर्स से निकल लेता है।
चोर मो0 आमिर पुत्र मो0 शकील नि0 108/69 तालाब गगनी शुक्ला थाना कैसरबाग लखनऊ से मुखबिर ख़ास की सूचना के आधार पर कसाईबाड़ा मोड़ थाना अमीनाबाद लखनऊ से 2 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के पास से 02 मोबाइल फोन वीवो नील रंग का जिसका IMEI No:- 866281046510458 व 866281046510441 एवं Redmi नीला रंग का जिसका IMEI No:- 867224043262219 व 867224043262227 है।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 188/2020 धारा 41/411 भादवि0 याना अमीनाबाद में पंजीकृत कराया गया एवं नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।