
लखनऊ। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव थाना अमीनाबाद लखनऊ के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर
अभियुक्त हेमंत सोनकर पुत्र पप्पू सोनकर नि0 झाखड़बाग खटिकाना नाले के बगल मौलवीगंज को गिरफ्तार किया
गया। जिसके कब्जे से 5 अदद मोबाइल बरामद किया गया, अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो बाजारो
में भीड वाले स्थानो से लोगों के बैग व पर्स से मोबाइल फोन निकाल लेता था।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त ने एक नाबालिग बच्चे से मोबाइल फोन छीना था। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित
कार्यवाही करते हुये संबंधित मोबाइल OPPO A 11K 2/32 SILVER जिसका IMEI No. 866324045282131
भी बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-195/20 धारा-41/411 भादवि पंजीकृत कर
आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।