चोरी के 2870 रूपये व तीन अदद दुपट्टों के साथ एक नफर अभियुक्ता गिरफ्तार
लखनऊ। थाना अमीनाबाद लखनऊ पुलिस टीम द्वारा चोरी के 2870/- रू० व तीन अदद दुपट्टों के साथ अभियुक्ता, नसीमा बानो पत्नी अच्छन उम्र 35 वर्ष नि0 मोहल्ला कोर्ट थाना कोतवाली शहर जनपद सीतापुर को अमीनाबाद तिराहा द्विवेदी साडी सेन्टर के सामने से गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव थाना अमीनाबाद लखनऊ के नेतृत्व में उ0नि0 लकपत सिंह मय हमराही म0उ0नि0 किरन सिंह व म0का0 आशनी देवी व म0का0 शिखा सिंह द्वारा अभियुक्ता, नसीमा बानो पत्नी अच्छन उम्र 35 वर्ष नि0 मोहल्ला कोर्ट थाना कोतवाली शहर जनपद सीतापुर को गिरफ्त्तार किया गया।
मुखबिर ख़ास की सूचना के आधार पर अमीनाबाद तिराहा द्विवेदी साडी सेंटर के सामने थाना अमीनाबाद लखनऊ से चोरी के 2870 रुपये व 03 अदद दुपट्टा बरामद किये गए। अभियुक्ता उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 196/2020 धारा 41/411 भादवि0 थाना अमीनाबाद लखनऊ में पंजीकृत कर उस पर आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।