देश की अखंडता और अनेकता में एकता की शिल्पकार थी इंदिरा जी: अजय कुमार लल्लू


लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित जयंती पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने श्रीमती इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उपस्थित कांग्रेसजनो को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र भावविभोर होकर भारतरत्न महान नेत्री इंदिरा गांधी जी को शत-शत नमन कर रहा है। राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने बलिदान की सर्वोच्च मिसाल पेश की थी। उन्होने कहा कि श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, बैंकों के राष्ट्रीयकरण, 20 सूत्री कार्यक्रमो की शिल्पकार, भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने वाली स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी को बड़े ही कृतज्ञ भाव से सम्पूर्ण राष्ट्र नमन कर रहा है और हमेशा याद करेगा और युगों-युगो तक उनके काम हमारे बीच में प्रेरणा के रूप में मौजूद रहेंगे।



उन्होंने आगे कहा कि इन्दिरा जी ने समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों को संविधान में शामिल करवा कर भारत के बहुलतावादी समाज को एक सूत्र में पिरोने और उसके एकीकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उनका लोकप्रिय नारा ‘गरीबी हटाओं’ मात्र नारा न होकर इन्हीं कार्यक्रमों का जमीनी क्रियान्वयन था जिसके चलते भारत के वंचित और गरीब गुरबा समाज को बड़ा संबल प्राप्त हुआ। स्वर्गीय इंदिरा गाँधी जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके जहाँ आम आदमी के धन को सुरक्षित हाथों में पहुँचाने का काम किया था वहीं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने के प्रयास के साथ देश से राजा-रजवाड़ों को अतिमहत्वपूर्ण मानकर दिए जाने वाले प्रीवीपर्स समाप्त कर देश की जनता में समानता का भाव स्थापित किया।


अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि स्वर्गीय गाँधी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व संप्रभुता को बनाये रखने के लिए अपनी जान तक को न्यौछावर कर दिया। विश्वपटल पर भारत की धाक और चमक उनके नेतृत्व में सदैव कायम रही। वह राष्ट्रनेत्री के साथ-साथ वैश्विक नेतृत्व करने वाली युगदृष्टा नेता थीं। भारत को एक सूत्र में बांधने और एक मजबूत भारत बनाने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कृतज्ञ राष्ट्र ऐसे नेता को प्रेरणा के रूप में हमेशा-हमेशा याद रखेगा। उन्होने आवाहन किया कि राष्ट्र के समक्ष खड़ी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हम सभी कांग्रेसजनों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा, यही इन्दिरा जी के प्रति सच्ची पुष्पांजलि होगी।  


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें