ईईपीसी इंडिया और एनआईडी ने कोविड-19 जैसी स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने के उद्देश्‍य से चिकित्सा उपकरण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मिलाया हाथ


ईईपीसी इंडिया और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने चिकित्सा उपकरणों के उद्योग के लिए डिजाइन और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने और उन्नत करने के लिए हाथ मिलाया है, जिससे विशेषकर कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न स्थिति में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र की उभरती जरूरतों को पूरा किया जा सके।


सूक्ष्म, लघु एवं मध्‍यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्रालय के अपर सचिव एवं विकास आयुक्‍त डी. के. सिंह ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय ने एक विशेष सरकारी योजना के तहत नवीन और बेहतर डिजाइनों को क्रियान्वयन स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सात अवधारणाओं को मंजूरी दे दी है। श्री सिंह ईईपीसी इंडिया-एनआईडी डिजाइन सीरीज के लॉन्च पर एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। ‘पोस्ट कोविड-19 मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री के लिए डिजाइन इंटरवेंशन’ इसका मूल विषय दिया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के लिए पहली डिजाइन श्रृंखला प्रस्तावित की गई थी।


श्री सिंह ने कहा कि कोविड-19 की इस महामारी की स्थिति में, देश इस मुश्किल दौर से उबरने की कोशिश कर रहा है। हम कोविड-19 से लड़ने के लिए एक दिन में 2 लाख से अधिक पीपीई किट का उत्पादन करने में सक्षम हैं। चिकित्सा उपकरण का आयात हमारे देश में प्रमुख आयात क्षेत्रों में शामिल रहा है। महत्वपूर्ण देखभाल के लिए जटिल चिकित्सा उपकरणों पर निर्भरता प्रौद्योगिकी केन्द्रित है और नवाचार और डिजाइन पर लगातार ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है।



ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष महेश देसाई ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि उनकी परिषद कोविड-19 महामारी की स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं की नई और अप्रत्याशित जरूरतों के मद्देनजर देश में डिजाइन की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए एक आम मंच पर नीति निर्माताओं, अनुसंधानकर्ताओं, डिजाइनरों और उद्योग को एक साथ ला रही है।


एनआईडी के निदेशक प्रवीण नाहर ने कहा कि फिजियोथेरेपी मशीनों या ईसीजी मशीनों जैसे सरल उत्पादों में भी डिजाइन नवाचार और प्रतिस्पर्धा लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे उत्पादों में सरल और प्रासंगिक डिजाइन सुधार के कई उदाहरण हैं, जिन्होंने भारतीय एमएसएमई के लिए व्यापार करने का तरीका बदल दिया है।


ईईपीसी इंडिया इंजीनियरिंग निर्यात संगठनों का शीर्ष निकाय है, जिसकी देश के कुल निर्यात में 25 प्रतिशत से अधिक की भागीदारी है।


एनआईडी प्रमुख डिजाइन संस्थान है, जो औद्योगिक डिजाइनों के क्षेत्र में विश्‍व भर में नाम कमा रहा है।


आईबीईएफ की डिप्‍टी सीईओ दुर्गा शक्ति नागपाल, डिजाइन निर्देशन के निदेशक सतीश गोखले और आईटीपीएल, बेंगलुरु के प्रबंध निदेशक गौरव अग्रवाल और इनवोल्यूशन हेल्थकेयर के निदेशक ने भी वेबिनार में भाग लिया।


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें