एनटीपीसी के 45 वें स्थापना दिवस को ऊंचाहार में हर्षौल्लास से मनाया गया
ऊंचाहार। ऊंचाहार प्लांट के कर्मचारियों ने एनटीपीसी के 45 वे स्थापना दिवस को हर्षौल्लास के साथ मनाया l इस कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक भवन कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया l जिसके मुख्य अतिथि भोला नाथ ऊंचाहार परियोजना प्रमुख थे l इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोला नाथ ने कहा - ऊंचाहार टीम को कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए जाना जाता है l हमारे सभी लोग इस कोरोना महामारी के दौरान भी ईमानदारी से अपना योगदान देश के लिए कर रहे है । भोला नाथ ने यह भी कहा कि - जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए परियोजना के सभी सदस्यों द्वारा अधिक से अधिक प्रयास करना होगा जिससे परियोजना मोडेल स्टेशन के रूप में बने । सभा को संबोधित करते हुए भोला नाथ ने एनटीपीसी के गौरवशाली इतिहास और देश के विकास के लिए एनटीपीसी द्वारा किए गए योगदान पर भी प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने ऊंचाहार परियोजना की कहानी पर भी प्रकाश डाला l
उन्होने कहा - देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण और देश को निरंतर विद्युत प्रदान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। 7 नवंबर, 1975 को अपनी उद्देश्यपूर्ण यात्रा शुरू करने वाली कंपनी एनटीपीसी ने देश के कोने-कोने को प्रकाशमान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब एनटीपीसी अपार अवसरों के साथ देश में विद्युत क्षेत्र में विकास और परिवर्तन के अगले चरण को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित करने वाली महामारी कोविड-19 के कारण उपजे हालात को देखते हुए एनटीपीसी ने अपने स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रम दो गज की दूरी और ऑनलाइन प्लेटफॉम्र्स के माध्यम से मनाया गया । इस बार का स्थापना दिवस इसलिए भी खास बन जाता है, क्योंकि एनटीपीसी के समस्त कर्मचारियों ने राष्ट्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इस साल की शुरुआत में लॉकडाउन चरण के दौरान चैबीसों घंटे काम किया। जैसा कि हम सब जानते हैं, विद्युत हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है और लॉकडाउन के दौरान 24x7 विद्युत उपलब्ध कराने से न सिर्फ आपातकालीन सेवाओं का संचालन सुगमतापूर्वक हो सका, बल्कि जीवन रक्षक उपकरणों के सुचारू संचालन में भी अत्यंत महत्वपूर्ण सहायता मिली। इससे एनटीपीसी पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई और कंपनी ने मांग से भी अधिक विद्युत का वितरण किया। हर कोई चिकित्सा पेशेवरों और आवश्यक सेवा प्रदाताओं सहित फ्रंट-लाइन कोरोना योद्धाओं की सराहना कर रहा है, लेकिन महामारी ने विद्युत इंजीनियरों को भी नए नायकों के रूप में प्रतिष्ठित किया है।
एनटीपीसी ने कोयला, गैस, हाइड्रो, सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज की है और कंपनी ने बायोमास, वेस्ट-टू-एनर्जी, मोबिलिटी में भी उद्यम किया है और अब कंपनी ने कैप्टिव इंडस्ट्री की तलाश शुरू कर दी है। राष्ट्रीय विकास की प्राथमिकताओं और वैश्विक परिवर्तन के संदर्भ में एनटीपीसी ने अपनी विकास यात्रा को जारी रखने का संकल्प दोहराया है।
समारोह में महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण असित दत्ता , महाप्रबंधक अरिंदम बनेर्जी , महाप्रबंधक एस के झा , महाप्रबंधक केशव कुमार , महाप्रबंधक दीपतेन्दु मण्डल एवं मानव संसाधन की विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी ,चन्द्रशेखर बुरलावर , यूनियन और एसोसीयेसन का पदाधिकारी , सीआईएसएफ अधिकारियों और जवानों सहित अन्य लोगों की उपस्थिती रही l