इंश्योरेंस कंपनी से धोखाधड़ी कर लाभ उठाने की कोशिश करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ। प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर लखनऊ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 461/2020 धारा 379/411/420 भा0द0वि0 का सफ़ल अनावरण करते हुए अपने ही वाहन के चोरी का मुकदमा लिखवाकर धोखाधडी कर इंश्योरेन्स कपनी से लाभ प्राप्त करने का प्रयास करने वाला शातिर अभियुक्त कुलदीप पाल पुत्र राम विलास निवासी ग्राम गंगजोर थाना बख्शी का तालाब जनपद लखनऊ को वाहन चेकिंग के दौरान वीआईपी रोड गुरूनानक तिराहा सर्विस लेन के पास से गिरफ्तार किया एवं उसके कब्जे से एक्टिवा स्कूटी (वाहन संख्या-UP32 KY 9420) भी सफलतापूर्वक बरामद की।


अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरे दोस्त चन्द्रशेखर उर्फ बिहारी पुत्र सरवा सिंह मूल निवासी ग्राम पतलापुर थाना दानापुर जनपद पटना बिहार हाल निवासी 554/932 अर्जुन नगर थाना आलमबाग लखनऊ को स्कूटी की आवश्यकता थी जिसको लोन मिलने में दिक्कत हो रही थी, अपने दोस्त चन्द्रशेखर उर्फ बिहारी को प्रेरित कर मैने अपने नाम पर स्कूटी फाइनेंस कराया, जिसकी क़िस्त का भुगतान मेरा दोस्त करता रहा।


जब उसने अपनी स्कूटी माँगी तो मैने ही सुनियोजित ढंग से स्कूटी के चोरी का मुकदमा लिखवा दिया तथा संजय शर्मा निवासी बवशी का तालाब से मैने करीब 14000/- रूपया उधार लिया था जिसके एवज में मैने उक्त स्कूटी यह कहकर रख दिया कि जब तक मैं आपका पैसा नहीं दूंगा आप यह स्कूटी न दीजिएगा। इसके पश्चात मैं इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम लेकर संजय शर्मा का पैसा दे दूंगा  और तब ये स्कूटी मेरी हो जाएगी ।


अभियुक्त पर थाना स्थानीय द्वारा अभियोग पंजीकृत कर मु0अ0सं0 461/2020 धारा 379/411/420 के तहत आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें