कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था को चाक-चैबन्द रखा जाए - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के दृष्टिगत आगामी पर्वाें के दौरान पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड संक्रमण की दर में कमी आ रही है। इसके बावजूद किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा असावधानी जोखिमपूर्ण हो सकती है। इसलिए संक्रमण की रोकथाम व उपचार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए।


मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में नियमित रूप से बैठक की जाए। इस बैठक में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए संचालित गतिविधियों की समीक्षा की जाए तथा आगे की रणनीति को निर्धारित किया जाए।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जनपद में नर्सिंग होम संचालकों तथा आई0एम0ए0 के पदाधिकारियों से नियमित संवाद बनाते हुए यह सुनिश्चित कराया जाए कि वे संक्रमित मरीज को उपचार हेतु कोविड अस्पताल भेजने में कतई विलम्ब न करें। कोविड-19 के संक्रमण की दर में कमी के बावजूद कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था को चाक-चैबन्द रखा जाए। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किये जाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रखी जाए। इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का भरपूर उपयोग किया जाए। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव